हमारे शास्त्रों के बारे में आने वाली युवा पीढ़ियों को जागरूक किया जाए

शिव सेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवादल का मुख्य उद्देश्य देश के प्रत्येक सनातन हिंदू धर्म स्थल एवं मंदिर में सनातन हिंदू धर्म का प्रचार  प्रसार हो और हमारे शास्त्रों के बारे में आने वाली युवा पीढ़ियों को जागरूक किया जाए कि हमारे शास्त्र हमें क्या शिक्षा देते हैं और हमें किस मार्ग पर चलकर के अपनी संस्कृति को जीवित रखना है। 15 वर्षों से हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ एवं संकीर्तन बड़े ही भाव और श्रद्धा से किया गया । इस बार श्री काली माता मंदिर पटियाला में श्री राम हनुमान सेवा दल की व्यासपीठ पर विराजमान श्री राम हनुमान सेवा दल के धर्म प्रचारक पंडित अभिषेक पांडे जी ने अपनी कथा के माध्यम से बताया कि जिंदगी में दो शब्द बहुत खास है पहले प्रेम और दूसरा ध्यान क्योंकि यह अस्तित्व के मंदिर के दो विराट दरवाजे हैं चाहे तो प्रेम से प्रवेश कर लो और चाहो तो ध्यान से प्रवेश कर जाओ शर्त एक ही है अहंकार दोनों में छोड़ना होता है क्योंकि प्रेम से तो परमात्मा भी प्रसन्न होकर के आपके हो जाते हैं और दिल से ध्यान लगाने पर उसे प्रॉब्लम परमात्मा के भी दर्शन हो जाते हैं मुक्ति के मार्ग में अहंकार सबसे बड़ा दुश्मन है यदि आपने उसका त्याग नहीं किया तो आपको परमात्मा की प्राप्ति नहीं हो सकती अहंकार आखिर किस बात का करना है क्या लेकर आए थे और क्या लेकर जाओगे जो कुछ भी मिला सब इस धरती पर ही प्राप्त हुआ और इसी धरती पर छोड़कर के चले जाना है इसलिए अहंकार छोड़कर के परमात्मा को प्राप्त करना है तो प्रेम और ध्यान  अपने मन में निश्चल निष्कपट से रखें तो स्वयं परमात्मा आपको प्राप्त हो जाएंगे
इस अवसर पर श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन कुमार गुप्ता एवं श्री राम हनुमान सेवा दल के पद अधिकारियों ने मरीज मित्रा ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी  प्रमुख श्री गुरमुख गुरुजी, परमजीत सिंह अग्रवाल चीफ एडवाइजर ,अमृतपाल सिंह एम बी , ऋदांश गोयल जी को लाचार पशुओं की सेवा एवं गरीब लोगों के लिए फ्री दवाई तथा तथा ब्लड सेल कैंसर रोगियों के लिए बालों का बिग आदि सेवा करने के शुभ कार्य हेतु तथा सनातन धर्म के प्रति कार्य करने की क्षमता को देखते  हुए माता की चुन्नी और प्रभु श्री हनुमान जी का चित्र देकर उनके  इस बहुमूल्य प्रशासनीय कार्य को देखते हुए एवं उनके मनोबल को बढ़ाते हुए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री पवन कुमार गुप्ता जी,  पंजाब प्रमुख श्री शिव भारद्वाज , प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषाचार्य पंडित बद्री प्रसाद शास्त्री  श्री चंद शर्मा जी राजकुमार बिट्टू श्री रमेश कंबोज जी  महिला शाखा श्रीमती नीलम शर्मा श्रीमती सीमा शर्मा श्रीमती सुमन रानी श्रीमती शीला देवी श्रीमती सुनीता रानी श्रीमती रक्षा देवी रानू देवी श्री राम हनुमान सेवा दल के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

About admin

Check Also

श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया गया।

शिवसेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से हर मंगलवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *