हमारे शास्त्रों के बारे में आने वाली युवा पीढ़ियों को जागरूक किया जाए…..

शिव सेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवादल का मुख्य उद्देश्य देश के प्रत्येक सनातन हिंदू धर्म स्थल एवं मंदिर में सनातन हिंदू धर्म का प्रचार  प्रसार हो और हमारे शास्त्रों के बारे में आने वाली युवा पीढ़ियों को जागरूक किया जाए कि हमारे शास्त्र हमें क्या शिक्षा देते हैं और हमें किस मार्ग पर चलकर के अपनी संस्कृति को जीवित रखना है। 15 वर्षों से हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ एवं संकीर्तन बड़े ही भाव और श्रद्धा से किया गया । इस बार श्री काली माता मंदिर पटियाला में श्री राम हनुमान सेवा दल की व्यासपीठ पर विराजमान श्री राम हनुमान सेवा दल के धर्म प्रचारक पंडित नरेश शर्मा जी ने अपनी कथा के माध्यम से बताया कि एक दिन अचानक एक मोड़ पर सुख और दुख की मुलाकात हो गई दुख ने सुख से कहा तुम कितने भाग्यशाली हो जो लोग तुम्हें पाने की कोशिश करने में लगे रहते हैं तो फिर सुख ने मुस्कुराते हुए कहा की भाग्यशाली मैं नहीं तुम हो दुख बहुत हैरान से होकर  सुख से पूछा वह कैसे? तब सूख ने बड़ी ईमानदारी से जवाब दिया वह ऐसे की तुम्हें पाकर के लोग अपनों को याद करते हैं लेकिन मुझे पाकर सब अपनों को भूल जाते हैं। इसलिए दुख सुख इंसान के जीवन के दो पहलू हैं जैसे दिन और रात इसलिए कभी भी यदि दुख आता  है तो घबराना नहीं चाहिए और परमात्मा का शुक्रगुजार करना चाहिए कि हे परमात्मा आपने मुझे दुख दिया है तो उसको सहन करने की शक्ति प्रदान करें और जब प्रभु की कृपा से आपको सुख प्राप्त होता है तो उस परमात्मा का शुक्र अदा करें कि आप कभी अहंकार से रहित सुख की मिठास में परमात्मा को ना भूलें और परमात्मा का नाम जप तप सिमरन जरूर करें तो आपको कभी दुख प्राप्त नहीं होगा।
इस अवसर पर श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन कुमार गुप्ता एवं श्री राम हनुमान सेवा दल के पद अधिकारियों ने श्री खाटू श्याम मंदिर कमेटी के मेंबर  रोहित बंसल अश्वनी गोयल दीपक गोयल आशु गर्ग जी को उनके सनातन धर्म के प्रति कार्य करने की क्षमता को देखते हुए प्रचार करने के उद्देश्य को देखते हुए एवं श्री खाटू श्याम जी के मंदिर को बनाने के लिए दिन-रात एक करने की कड़ी तपस्या को देखते हुए माता की चुन्नी और प्रभु श्री हनुमान जी का चित्र देकर उनके  इस बहुमूल्य प्रशासनीय कार्य को देखते हुए एवं उनके मनोबल को बढ़ाते हुए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री पवन कुमार गुप्ता जी,  पंजाब प्रमुख श्री शिव भारद्वाज , प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषाचार्य पंडित बद्री प्रसाद शास्त्री  श्री चंद शर्मा जी राजकुमार बिट्टू श्री रमेश कंबोज जी  महिला शाखा श्रीमती नीलम शर्मा श्रीमती सीमा शर्मा श्रीमती सुमन रानी श्रीमती शीला देवी श्रीमती सुनीता रानी श्रीमती रक्षा देवी रानू देवी श्री राम हनुमान सेवा दल के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

About admin

Check Also

श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया गया।

शिवसेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से हर मंगलवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *