Chairman : Pawan Kumar Gupta
श्री पवन गुप्ता जी जो श्री राम हनुमान सेवा दल के संस्थापक राष्ट्रीय चेयरमैन है मैं बचपन से ही हिंदू धर्म के प्रति कट्टर और हिंदू धर्म शास्त्रों के प्रति गहरी आस्था रखने वाले हैं। इसी कारण यह अपनी शिक्षा दीक्षा के साथ धर्म शास्त्रों का भी समय से अध्ययन करते रहे हैं।
उनकी यह सोच है की शास्त्र के अध्ययन करने के साथ-साथ शस्त्र धारण करने की विधि एवं परंपरा को सनातन हिंदू धर्म को आगे बढ़ाना होगा। अगर हम धर्म की रक्षा चाहते हैं तो हमें तो हमें धर्म को धारण करना होगा।
श्री पवन गुप्ता जी क्यों शिव सेना हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तान शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने ही अपने चंद साथियों के साथ धर्म प्रचार हेतु 12 फरवरी 2008 को श्री काली माता मंदिर पटियाला में श्री राम हनुमान सेवा दल (रजि:) की स्थापना की थी जो आज लगातार 14 वर्षों से श्री काली माता मंदिर पटियाला सहित अन्य राज्यों में भी धर्म कार्य में एवं भजन कीर्तन द्वारा हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार लगातार किया जा रहा है.
President :
General Secretary :