शिव सेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से श्री सनातन धर्म प्रचार प्रसार हेतु श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी श्री हनुमान चालीसा का पाठ बड़े ही श्रद्धा भाव से व्यासपीठ पर विराजमान श्री राम हनुमान सेवा दल के धर्म प्रचारक प्रसिद्ध कथा वाचक परम पूज्य पंडित आशीष भट्ट शास्त्री जी ने बताया कि आखिर कौन है पूर्ण परमात्मा आज पंडित जी ने अपनी कथा के माध्यम से सभी भक्तों को बताया की श्री रामचंद्र भगवान ही पूर्ण परमात्मा है बहुत से लोग राम पर भी संशय करते हैं मगर पूज्य पंडित जी ने बताया की दशरथ के बेटे श्री रामचंद्र भगवान ही पूर्ण परमात्मा है हमको उनकी मनुष्य लीला पर किसी प्रकार कोई संशय नहीं करना चाहिए इसी प्रकार रामायण का एक प्रसंग सुनाते हुए पंडित जी ने कहा कि ऐसे ही संशय एक बार माता सती को भी श्री रामचंद्र जी पर हुआ यह बात त्रेता युग की है जब रावण ने माता- सीता का हरण कर दिया था तब भगवान श्री रामचंद्र जी मां सीता को जंगल जंगल ढूंढ रहे थे यह दृश्य जब भगवान शंकर ने देखा तो भगवान ने श्री रामचंद्र जी को जय सच्चिदानंद कहकर के प्रणाम किया मगर यह बात माता सती को ठीक नहीं लगी माता सती ने श्री रामचंद्र जी पर संशय किया कि राम जी अपने ही दुख में रो रहे हैं यह पूर्ण परमात्मा नहीं हो सकते तब भगवान शंकर ने कहा सती से कि तुम भगवान रामचंद्र जी की परीक्षा ले लो जिससे तुम्हारा संशय से दूर हो जाएगा तब माता सती ने सीता माता का रूप रख करके श्री रामचंद्र भगवान जी के सामने गई तब श्री रामचंद्र भगवान जी ने जैसे ही सती माता को सीता के रूप में देखा वैसे ही पहचान गए और माता सती को बोले की है माता आप जंगल में अकेली कहां घूम रही हो भगवान शंकर जी कहां है यह बात सुनते ही सती माता समझ गई कि भगवान श्री रामचंद्र ही पूर्ण परमात्मा है तब भगवान श्री रामचंद्र जी ने सती माता को सीता माता सहित अपनी झांकी का दर्शन सारी दिशाओं में कराया तो सती माता को अपने किए पर बहुत पछतावा हुआ इसलिए हम सबको भी कभी श्री रामचंद्र जी पर कोई संशय नहीं करना चाहिए दशरथ के बेटे श्री रामचंद्र जी ही पूर्ण परमात्मा राम है
इस अवसर पर श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय संयोजक श्री राम हनुमान सेवा दल, श्री जगदीश राईका जी पंजाब चेयरमैन, प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषआचार्य श्री बद्री प्रसाद शास्त्री श्री चंद शर्मा जिला खजांची पटियाला, श्रीमती सुमन गुप्ता पंजाब अध्यक्ष श्री राम हनुमान सेवादल ( महिला इकाई), श्रीमती नीलम शर्मा श्रीमती वीरता शर्मा श्री रमेश कंबोज श्री हेमराज गोयल एवं अन्य श्री राम हनुमान सेवा दल के सभी सदस्यों सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।