शिवसेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान श्री काली माता मंदिर पटियाला पंजाब में सनातन हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया गया।
श्री काली माता मंदिर में श्री राम हनुमान सेवा दल के व्यास पीठ से धर्म प्रचारक महंत राकेश जी एवं उनके साथ भजन गायक गौगिया जी ने विशेष रूप से सनातन हिंदू शास्त्र से धर्म प्रवचन करते हुए कहा कि जिंदगी का सफर भी अजीब है हम सब बिना कुछ लिए इस संसार में आते हैं और उसके बाद हर चीज के लिए हर किसी से लड़ते झगड़ते हैं हर किसी का छीन झपट कर इकट्ठा कर लेते हैं कभी किसी के हित और अहित की ना सोच करके हर चीज को इकट्ठा कर लेते हैं परंतु अंत में सब कुछ छोड़ करके चले जाते हैं इसलिए जब सब कुछ छोड़ना ही है तो किसी से छीन कर झपटकर धोखा करके उस चीज को प्राप्त करके किस प्रकार का फायदा यदि छीना है यदि इकट्ठा करना है यदि लूटना है तो प्रभु का नाम का सिमरन भजन एवं सत्कर्म को इकट्ठा करें ताकि हमारा यह जन्म तो सफल हो ही जाए आगे भी इस जन्म मरण के बंधन से मुक्ति प्राप्त हो जाए जो सफर की शुरुआत करते हैं वह मंजिल भी पा लेते हैं बस एक बार चलने का हौसला रखना जरूरी है क्योंकि अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इंतजार करते हैं इसलिए स्वयं को ऐसा बनाया की हर राह पर रास्ता भी आपकी इंतजार करें
इस अवसर पर श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय संयोजक श्री राम हनुमान सेवा दल, श्री जगदीश राईका जी पंजाब चेयरमैन, प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषआचार्य श्री बद्री प्रसाद शास्त्री श्री चंद शर्मा जिला खजांची पटियाला, श्रीमती सुमन गुप्ता पंजाब अध्यक्ष श्री राम हनुमान सेवादल ( महिला इकाई), श्रीमती नीलम शर्मा श्रीमती वीरता शर्मा श्री रमेश कंबोज श्री हेमराज गोयल एवं अन्य श्री राम हनुमान सेवा दल के सभी सदस्यों सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।