शिव सेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से श्री सनातन धर्म प्रचार प्रसार हेतु श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी श्री हनुमान चालीसा का पाठ बड़े ही श्रद्धा भाव से व्यासपीठ पर विराजमान श्री राम हनुमान सेवा दल के धर्म प्रचारक श्री गोगी जी ने बताया कि जिंदगी संतुलन का दूसरा नाम है दयालु बनो परंतु कोई तुम्हारा मजाक ना उड़ा सके भरोसा करो परंतु कोई तुम्हें छल ना सके परिपूर्ण हो जाओ तब भी सीखना बंद ना करो। जिस प्रकार पतझड़ के बाद पेड़ों पर नए पत्ते आते हैं ठीक उसी प्रकार जीवन में संघर्ष और कठिनाइयों के बाद ही अच्छे दिनों का आवागमन होता है बस खुद पर संयम रखने की जरूरत होती है जिंदगी सब्र के अलावा और कुछ भी नहीं है हर शख्स को या खुशियों का इंतजार करते देखा है इसलिए हमेशा कठिनाई आने पर आप परेशान मत होइए क्योंकि दुख के बाद सुख की प्राप्ति अवश्य होती है यही प्रकृति का नियम है और जो व्यक्ति दुख के समय अपना धर्म पर विश्वास रखता है और सच्चाई पर आस्था रखता है उसे एक न एक दिन विजय की प्राप्ति अवश्य होती है कहते हैं क्रोध में शब्दों का चुनाव ऐसा होना चाहिए कि जब कल गुस्सा उतर जाए तो स्वयं की नजरों में शर्मिंदा न होना पड़े और गुस्से में हमेशा ही शब्दों का अच्छा प्रयोग करना चाहिए क्योंकि गुस्सा एक न एक दिन शांत जरूर होगा परंतु बोले गए वचन कभी भी वापस नहीं होंगे।
इस अवसर पर श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से इस अवसर पर जम्मू के रियासी में प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ शिवखोड़ी तथा माता वैष्णो देवी की यात्रा पर गए यात्रियों पर पाकिस्तान समर्थक मुस्लिम आतंकवादियों द्वारा फायरिंग में मारे गए सभी शहीद यात्रियों को याद किया गया और शोक व्यक्त करते हुए श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय संयोजक मैं कहां कहां की यह कांड बहुत दुखदाई है और केंद्र सरकार और जम्मू सरकार को हिंदू तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा का कड़ा प्रबंध करना चाहिए क्योंकि अब थोड़े दिनों में ही श्री अमरनाथ जी की यात्रा भी शुरू होने वाली है जिसमें देश भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा अमरनाथ तूफानी जी के दर्शन करने के लिए आने वाले हैं ऐसे में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले बहुत ही दुखद और असहनीय हैं उन्होंने कहा की इस गोली कांड में मारे गए तीर्थ यात्राओं के परिवार को एक-एक करोड रुपए का मुआवजा और घायलों को 10-10 लाख का मुआवजा मिलना चाहिए। इस अवसर पर श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय संयोजक श्री राम हनुमान सेवा दल, , प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषआचार्य श्री बद्री प्रसाद शास्त्री , श्रीमती सुमन गुप्ता पंजाब अध्यक्ष श्री राम हनुमान सेवादल ( महिला इकाई), श्रीमती नीलम शर्मा श्रीमती वीरता शर्मा श्री हेमराज गोयल एवं अन्य श्री राम हनुमान सेवा दल के सभी सदस्यों सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।