श्री काली माता मंदिर पटियाला पंजाब में सनातन हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन

शिवसेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान श्री काली माता मंदिर पटियाला पंजाब में सनातन हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया गया।
    श्री काली माता मंदिर में श्री राम हनुमान सेवा दल के व्यास पीठ से धर्म प्रचारक महंत राकेश जी एवं जोगी जी ने विशेष रूप से सनातन हिंदू शास्त्र से धर्म प्रवचन करते हुए कहा  कि खुद को समझना ही बुद्धिमानी है जो स्वयं को समझ गया और सही रास्ते पर चल पड़ा वहीं बुद्धिमानी कहलाती है बल से तो दूसरे को काबू किया जाता है और खुद को काबू करना वास्तविक शक्ति मानी गई है जिसे स्वयं को काबू कर दिया वही वास्तविक शक्ति मानी गई है जिसने संसार को बदलने की कोशिश आज तक की है वह हार गया क्योंकि संपूर्ण जगत को बदलने की शक्ति केवल परमात्मा के पास होती है इंसान में नहीं इंसान का कर्तव्य है कि वह खुद को बदल ले तो उसे सारे संसार को बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और इस बदलाव को जीत कहा गया है इसलिए स्वयं को बदलने की कोशिश करें और सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सार्थक बनाने की कोशिश करें
इस अवसर पर श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय संयोजक श्री पवन कुमार गुप्ता जी ने बताया कि श्री राम हनुमान सेवा दल का 16वां वार्षिक समारोह 27 फरवरी 2024 को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें कि देश की कोने-कोने से महान तपस्वी संत कथा वाचक एवं जगतगुरु शंकराचार्य विशेष रूप से पधारेंगे और पटियाला की पावन नगरी में एक महाकुंभ का अद्भुत समारोह के रूप में मनाया जाएगा उन्होंने कहा कि संत समागम और हरि कथा तुलसी दुर्लभ होई  सूत् द्वारा और लक्ष्मी तो पापी को भी हुए इसलिए संतों का समागम जहां पर होता है वहां पर साक्षात परमात्मा के दर्शन प्राप्त होते हैं तो आप सभी इस महा समागम में भाग लेकर अपना जीवन सफल बनाए
 ज्योतिष के प्रकांड विद्वान पंडित बद्री प्रसाद शास्त्री जी ने कहा कि ऐसा समागम आपको अहो भाग्य से प्राप्त होता है इसलिए इस समागम में आकर अपना भाग्य और जीवन सफल बनाएं
इस मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा पाठ समारोह में श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से राष्ट्रीय संयोजक श्री पवन गुप्ता जी, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शिवा भारद्वाज सनातन धर्म प्रचारक एवं प्रदेश महासचिव ज्योतिष आचार्य पंडित बद्री प्रसाद शास्त्री श्री चंद शर्मा जी जिला खजांची पटियाला, श्री नीलम शर्मा जिला चेयरमैन श्री राम हनुमान सेवा दल पटियाला, श्री राजकुमार बिट्टू जिला महासचिव पटियाला, श्री मति वीरता शर्मा जिला अध्यक्ष श्री राम हनुमान सेवा दल पटियाला, एवं श्री राम हनुमान सेवा दल के अन्य सेवादार भी उपस्थित थे।

About admin

Check Also

श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया गया।

शिवसेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से हर मंगलवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *