शिवसेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान श्री काली माता मंदिर पटियाला पंजाब में सनातन हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया गया।
श्री काली माता मंदिर में श्री राम हनुमान सेवा दल के व्यास पीठ से धर्म प्राचारिका पूनम वर्मा जी ने अपने भजनों के माध्यम से बताया कि जिंदगी को अनुभव है जिसे पीछे जाकर सही नहीं किया जा सकता इसलिए बस आज में सुधार करें और पुरानी बातों को सदा अनुभव की तरह इस्तेमाल करें ताकि आगे आपसे किसी भी प्रकार की कोई भूल या कोई गलत कार्य न हो सके केवल अपने आपको सही कार्य में संलग्न रखें इसीलिए कहा जाता है कि अपनी जिंदगी के किसी भी दिन को मत कोसना क्योंकि अच्छा दिन खुशियां लाता है और बुरा दिन अनुभव एक सफल जिंदगी के लिए दोनों जरूरी है इसलिए कभी भी अपने पिछले वक्त को पछताना नहीं चाहिए और जो आज सुख दुख प्राप्त हो रहा है उसी के अनुसार अपना जीवन ज्ञापन करना चाहिए और हर पल उस परमात्मा का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि उस परमात्मा की असीम कृपा से हम अपने जीवन शैली को चला रहे हैं जीस परमात्मा की वजह से हमारा दिनचर्या चल रहा है इसलिए सदैव वही कार्य करें जिससे आपको और आपकी वजह से किसी को तकलीफ ना उठानीपड़े
इस अवसर पर श्री पवन कुमार गुप्ता राम हनुमान सेवा दल राष्ट्रीय संरक्षक श्री राम हनुमान सेवा दल, श्री जगदीश राईका जी पंजाब चेयरमैन, प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषआचार्य श्री बद्री प्रसाद शास्त्री श्री चंद शर्मा जिला खजांची पटियाला, श्रीमती सुमन गुप्ता पंजाब अध्यक्ष श्री राम हनुमान सेवादल ( महिला इकाई), श्रीमती नीलम शर्मा श्रीमती वीरता शर्मा श्री रमेश कंबोज श्री हेमराज गोयल एवं अन्य श्री राम हनुमान सेवा दल के सभी सदस्यों सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।