श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ प्रत्येक मंगलवार को बड़े ही श्रद्धा भाव सेआयोजित किया जाता है

शिव सेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से श्री सनातन धर्म प्रचार प्रसार हेतु श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी श्री हनुमान चालीसा का पाठ बड़े ही श्रद्धा भाव से व्यासपीठ पर विराजमान श्री राम हनुमान सेवा दल के धर्म प्रचारक पंडित अभिषेक पांडे जी ने बताया कि रामायण हमें सिखाती है कि बुराई चाहे कितनी भी शक्तिशाली क्यों न हो, एक दिन वह अच्छाई से हार जाती है, ठीक वैसे ही जैसे रामायण में रावण की हार हुई थी और राम राज्य का उदय हुआ जिससे दुनिया एकता का ज्ञान मिला, रामायण में भगवान राम हमें नैतिकता, सत्यनिष्ठा और सदाचार की शिक्षा देते हैं.रामायण बताती है कि कुछ गुणों को अपनाकर और कुछ खास बातों का ध्यान में रखकर मर्यादा एवं अनुशासन वाला जीवन जीना चाहिए। इससे बुराई पर अच्छाई की जीत होती है। रामायण एक राजपरिवार और राजवंश की और सनातन की तथा धर्म की एक ऐसी गाथा  है जो पति-पत्नी, भाई और परिवार के अन्य सदस्यों के आपसी रिश्तों के आदर्श पेश करती है। हमें रामायण को केवल पढ़ना ही नहीं बल्कि रामायण के विचारों पर चलना भी चाहिए ताकि जगत कल्याण हो सके और पुनाराम राज्य स्थापित हो सके‌‌‍ श्री राम हनुमान सेवा दल का भी यही मुख्य उद्देश्य है कि जन-जन तक सनातन धर्म का प्रचार प्रसार पहुंचे और हर व्यक्ति रामायण के आधार पर अपना जीवन व्यतीत करें. इस अवसर पर श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय संयोजक, श्री जगदीश राईका जी पंजाब चेयरमैन,  प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषआचार्य श्री बद्री प्रसाद शास्त्री श्री चंद शर्मा जिला खजांची पटियाला, श्रीमती सुमन गुप्ता पंजाब अध्यक्ष श्री राम हनुमान सेवादल ( महिला इकाई), श्रीमती नीलम शर्मा श्रीमती वीरता शर्मा श्री हेमराज गोयल एवं अन्य श्री राम हनुमान सेवा दल के सभी सदस्यों सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

About admin

Check Also

श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया गया।

शिवसेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से हर मंगलवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *