शिवसेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान श्री काली माता मंदिर पटियाला पंजाब में सनातन हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया गया।
श्री काली माता मंदिर में श्री राम हनुमान सेवा दल के व्यास पीठ से धर्म प्राचारिका श्रीमती बीना बंसल जी ने बताया कि दर्पण जब चेहरे का दाग दिखाता है तब हम दर्पण नहीं तोड़ते बल्कि दाग साफ करते हैं ठीक उसी प्रकार हमारी कमी बताने वाले पर क्रोध करने की बजाय अपनी कमी को दूर करना चाहिए और आपको आपकी कमियां वही बताया जो आपका हितकारी होगा नही करने वाला हमेशा ही आपको मीठी बातें करके बरगलाएगा लेकिन आपको सत्य से अवगत नहीं कराएगा इसलिए यदि आपको कोई कड़वा बोलता है या साफ बोलता है तो उस बात पर अमल करें और अपने जीवन को सार्थक बनाएं ग्रंथ कहते हैं कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी खूबसूरत हैं क्योंकि लंगूर और गोरिल्ला भी अपनी और लोगों का ध्यान आकर्षित कर लेते हैं आप कितने भी लंबे क्यों ना हो मगर आने वाले कल को आप नहीं देख सकते इसलिए संभल के चलिए जिंदगी का सफर छोटा है हंसते-हंसते काटिए और प्रभु की संकीर्तन भजन और लोग भलाई में अपना जीवन संलग्न रखें
इस अवसर पर श्री पवन कुमार गुप्ता राम हनुमान सेवा दल राष्ट्रीय संरक्षक श्री राम हनुमान सेवा दल, श्री जगदीश राईका जी पंजाब चेयरमैन, प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषआचार्य श्री बद्री प्रसाद शास्त्री श्री चंद शर्मा जिला खजांची पटियाला, श्रीमती सुमन गुप्ता पंजाब अध्यक्ष श्री राम हनुमान सेवादल ( महिला इकाई), श्रीमती नीलम शर्मा श्रीमती वीरता शर्मा श्री रमेश कंबोज श्री हेमराज गोयल एवं अन्य श्री राम हनुमान सेवा दल के सभी सदस्यों सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।