शिवसेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान श्री काली माता मंदिर पटियाला पंजाब में सनातन हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया गया।
    श्री काली माता मंदिर में श्री राम हनुमान सेवा दल के व्यास पीठ से धर्म प्रचारक पंडित शिव भारद्वाज जी ने विशेष रूप से सनातन हिंदू शास्त्र से धर्म प्रवचन करते हुए कहा कि   यह माह भगवान शिव की पूजा के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. सावन की धार्मिक मान्यताएं और परम्पराएं इस माह को विशेष बनाती हैं. सावन माह हिन्दू धर्म में अत्यधिक धार्मिक महत्व रखता है. माना जाता है कि इस महीने में भगवान शिव ने समुद्र मंथन से निकले विष का पान किया था, जिससे वे नीलकंठ कहलाए.पौराणिक कथाओं के अनुसार, सावन के महीने में जगत जननी माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए सोमवार के व्रत रखे थे और उन्होंने इसी महीने में घोर तपस्या भी की थी. इस तपस्या के कारण ही भगवान शिव ने माता पार्वती को अपनी अर्धांगिनी के रूप से स्वीकार किया
ऐसा इसलिए क्योंकि पर्वतराज हिमालय की पुत्री माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए सावन के महीने में कठोर तपस्या की और इससे प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उनकी यह मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद दिया था।
    इस अवसर पर श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय संयोजक  ने सनातन हिंदू धर्म के शास्त्र को पढ़ने के लिए सभी वर्ग के भक्तों का आह्वान किया उन्होंने कहा कि अगर हम अपने शास्त्र को पढ़ते हैं तो हमारा जीवन और अधिक सरल और धर्म परायण होगा। इस अवसर पर श्री राम हनुमान सेवा दल, श्री जगदीश राईका जी पंजाब चेयरमैन,  प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषआचार्य श्री बद्री प्रसाद शास्त्री श्री चंद शर्मा जिला खजांची पटियाला, श्रीमती सुमन गुप्ता पंजाब अध्यक्ष श्री राम हनुमान सेवादल ( महिला इकाई), श्रीमती नीलम शर्मा श्रीमती वीरता शर्मा श्री रमेश कंबोज श्री हेमराज गोयल एवं अन्य श्री राम हनुमान सेवा दल के सभी सदस्यों सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
 shriramhanumansewadal.com Shri Ram Hanuman Sewa Dal
shriramhanumansewadal.com Shri Ram Hanuman Sewa Dal
				 
			 
		 
						
					 
						
					 
						
					