शिवसेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान श्री काली माता मंदिर पटियाला पंजाब में सनातन हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया गया।
श्री काली माता मंदिर में श्री राम हनुमान सेवा दल के व्यास पीठ से धर्म प्रचारक महंत राकेश जी एवं उनके साथ भजन गायक गौगिया जी ने विशेष रूप से सनातन हिंदू शास्त्र से धर्म प्रवचन करते हुए कहा कि. हनुमान जी केवल वही नहीं करते हैं जो भगवान कहते हैं, हनुमान जी तो वह भी सब कर देते हैं जो उनके प्रभु चाहते हैं। अपने चाहने का अभाव और स्वामी की चाह में स्थिति यही सेवा है, सेवक सोई जो स्वामि हित करई, अपने हित अनहित की चिंता सेवक को कदापि नहीं होती है। हनुमान जी भगवान के वे अनन्य भक्त हैं, जिनके मन में भगवान का कोई विकल्प नहीं है, बुद्धि केवल अपने प्रभु के कार्यों की सुसमीक्षा करती है, और चित्त में राम के अतिरिक्त किसी एक अणु की भी उपस्थिति नहीं है। सारी बानर सेना और सुग्रीवादि सबका हित हनुमान जी के कारण ही हुआ, हनुमान जी के अभाव में रामायण की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
जीवन का उत्कर्ष केवल भौतिक उन्नति नहीं है, अपितु ईश्वर की कृपा प्राप्त कर लेना जीव का परम पुरुषार्थ है, जीव का स्वार्थ और परमार्थ सब राम विषयक होना चाहिए तब तब जीव और ब्रह्म की एकता सिद्ध होती है। स्वारथ साँच जीव कहँ ऐहू। मन क्रम बचन राम पद नेहू। तथा सखा परम परमारथ ऐहू। मन क्रम बचन राम पद नेहू। हनुमान जी ने राम को ही स्वार्थ माना और राम को ही परमार्थ माना। जब तक स्वार्थ और परमार्थ मिलकर राम को समर्पित नहीं होते तब तक दोनों अपने स्वरूप को धन्य नहीं कर सकते हैं।
इस अवसर पर श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय संयोजक श्री राम हनुमान सेवा दल, श्री जगदीश राईका जी पंजाब चेयरमैन, प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषआचार्य श्री बद्री प्रसाद शास्त्री श्री चंद शर्मा जिला खजांची पटियाला, श्रीमती सुमन गुप्ता पंजाब अध्यक्ष श्री राम हनुमान सेवादल ( महिला इकाई), श्रीमती नीलम शर्मा श्रीमती वीरता शर्मा श्री रमेश कंबोज श्री हेमराज गोयल एवं अन्य श्री राम हनुमान सेवा दल के सभी सदस्यों सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।