शिव सेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवादल का मुख्य उद्देश्य देश के प्रत्येक सनातन हिंदू धर्म स्थल एवं मंदिर में सनातन हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार हो और हमारे शास्त्रों के बारे में आने वाली पीढ़ियों को जागरूक किया जाए कि हमारे शास्त्र हमें क्या शिक्षा देते हैं और हमें किस मार्ग पर चलकर के अपनी संस्कृति को जीवित रखना है। 15 वर्षों से हर मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ एवं संकीर्तन बड़े ही भाव और श्रद्धा से किया गया और इस बार व्यासपीठ पर विराजमान हनुमान सेवा दल के धर्म प्रचारक पंडित नरेश शर्मा जी ने अपने भजनों के माध्यम से बताया कि व्यवहार अगर अच्छा है तो मन ही मंदिर होता है और आहार अच्छा होता है तो तन ही मंदिर बन जाता है ठीक उसी तरह से अगर किसी के विचार अच्छे हो तो मस्तिक ही मंदिर बन जाता है और यदि यह तीनों अगर आपके अच्छे हैं तो जीवन ही मंदिर बन जाता है फिर आपको किसी भी ऐसे कार्य को करने की आवश्यकता नहीं की आपको दर-दर पर भटकना पड़े जब आपका शरीर ही स्वयं मंदिर बन चुका होगा तो आपसे बढ़कर के कोई भी इस इंसान नहीं होगा इसलिए कोशिश करें की अपना व्यवहार आहार विचार यह तीनों सही रखें तो आपका जीवन शुद्ध बन जाएगा और आपके जीवन में किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं आएगा। धर्म प्रचारक श्री नरेश शर्मा जी ने यह भी बताया कि जो सरल स्वभाव का व्यक्ति हो हो जिन्हें छल कपट नहीं आता हो चाहे उसे किसी प्रकार का कोई ज्ञान ना हो अगर वह भगवान को सच्चे दिल से चाहे तो भगवान उसे प्राप्त हो जाते हैं क्योंकि भगवान को प्राप्त करने के लिए किसी का ज्ञानी होना जरूरी नहीं है बल्कि बल्कि वह सरल और निश्छल प्रेम करने वाला हो। भगवान भगत के अधीन होते हैं उनके लिए किसी धन संपदा या किसी तरह विद्वान होने की जरूरत नहीं है।
इस अवसर पर श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री पवन कुमार गुप्ता जी ने एस के सेखों तथा गुरकीरत सिंह जी को आम जनता को ट्रैफिक रूल समझने वाले एवं स्कूल कॉलेज तथा पार्कों में पेड़ पौधे लगाने की सेवा करने ऐसे महान कार्य हेतु माता की चुनरी से एवं प्रभु के चित्र को देखकर सम्मानित किया
इस अवसर पर शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री पवन कुमार गुप्ता जी, पंजाब चेयरमैन श्री जगदीश रायका, प्रदेश अध्यक्ष शिव भारद्वाज प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषाचार्य पंडित बद्री प्रसाद शास्त्री जिला प्रधान हेमराज गोयल जी श्री रविंद्र सिंगला जी पंजाब उपाध्यक्ष श्रीमती कांता बंसल श्रीमती स्वराज घुमान श्री चंद शर्मा जी राजकुमार बिट्टू श्री निशांत शर्मा सुखविंदर शर्मा श्री रजत बातिश जी मनोज दुबे सुनील शर्मा श्री रमेश कंबोज जी महिला शाखा श्रीमती नीलम शर्मा श्रीमती सीमा शर्मा श्रीमती सुमन रानी श्रीमती शीला देवी श्रीमती सुनीता रानी श्रीमती रक्षा देवी रानू देवी रजत कुमार श्री राम हनुमान सेवा दल के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।