पटियाला
शिव सेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवादल का मुख्य उद्देश्य देश के प्रत्येक सनातन हिंदू धर्म स्थल एवं मंदिर में सनातन हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार हो और हमारे शास्त्रों के बारे में आने वाली पीढ़ियों को जागरूक किया जाए कि हमारे शास्त्र हमें क्या शिक्षा देते हैं और हमें किस मार्ग पर चलकर के अपनी संस्कृति को जीवित रखना है। 15 वर्षों से हर मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ एवं संकीर्तन बड़े ही भाव और श्रद्धा से किया गया और इस बार व्यासपीठ पर विराजमान हनुमान सेवा दल के धर्म प्रचारक कमला बजाज ने अपने भजनों के माध्यम से बताया कि कुछ चीजें समीप जाने से बिना मांगे मिल जाती है जैसे अग्नि से गर्माहट बर्फ से शीतलता और फूलों से सुगंध ठीक उसी तरह से ईश्वर से भी कुछ मत मांगिए बस उस परमात्मा के निकट जाने का रास्ता बनाइए आपको स्वयं ही सब कुछ मिल जाएगा धन को एकत्रित करना सहज है लेकिन संस्कारों को एकत्रित करना कठिन है धन को लूटा जा सकता है लेकिन संस्कारों के लिए समर्पित होना पड़ता है ग्रंथ कहते हैं कि गुलाब को उपदेश देने की आवश्यकता नहीं होती वहां तो केवल अपनी खुशबू बिखेरना है उसकी खुशबू से ही उसका संदेश है इसलिए हमेशा परमात्मा के कीर्तन भजन और सनातन के प्रचार में अपना जीवन लगाइए ताकि आपका जीवन सार्थक हो जाए और अपनी संतान को ऐसे संस्कार दें कि उन्हें मंदिर तथा अपने धर्म ग्रंथों से जुड़ने के लिए प्रेरित करें ताकि कल के दिन आने वाले समय में वह अपने धर्म और अपने देवी-देवताओं के बारे में अपना समर्पण कर सकें और अपनी धर्म की रक्षा कर सकें
इस अवसर पर श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय चेयरमैन पवन कुमार गुप्ता ने भावलपुर सभा पटियाला के नवनियुक्त प्रधान मनोज नाहणी को माता की चुन्नी डालकर प्रभु श्री हनुमान जी का चित्र भेंट करके सम्मानित किया।