शिव सेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से श्री सनातन धर्म प्रचार प्रसार हेतु श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी श्री हनुमान चालीसा का पाठ बड़े ही श्रद्धा भाव से व्यासपीठ पर विराजमान प्रसिद्ध भजन गायिका श्रीमती कमला बजाज जी ने अपने भजनों के माध्यम से बताया कि गीता में श्रीकृष्ण भगवान जी ने कहा है जो लोग तुम्हारी बुराई करते हैं वह करेंगे चाहे आप अच्छा काम करो या बुरा इसलिए शांत रहकर अपना कर्म करते रहिए क्योंकि कर्म ही प्रधान माना गया है निंदा से मत घबराओ निंदा भी उसी की होती है जो जिंदा है मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ होती है इसलिए सिर्फ अपने कर्म पर विश्वास रखें और धर्म के प्रति अपने आप को संलग्न रखें क्योंकि धर्म की रक्षा के लिए जो व्यक्ति अपना सर्वस्व निछावर करता है एक ना एक दिन धर्म उसकी रक्षा जरूर करता है
इस अवसर पर श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय संयोजक श्री राम हनुमान सेवा दल ने सभी भक्तों को श्री हनुमान जी के जन्म महोत्सव की सभी श्रद्धालुओं को बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा की खुशी का अवसर है कि 16 वर्षों के बीच में पहली बार भगवान श्री हनुमान जी का जन्म महोत्सव आज मंगलवार के दिन आया जिससे कि हमें आज धूमधाम से मनाने का हमें सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ
इस अवसर पर श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय संयोजक, श्री जगदीश राईका जी पंजाब चेयरमैन, पंजाब प्रधान डॉक्टर शिव भारद्वाज प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषआचार्य श्री बद्री प्रसाद शास्त्री श्री चंद शर्मा जिला खजांची पटियाला श्री राजकुमार बिट्टू जिला पटियाला महासचिव, श्रीमती सुमन गुप्ता पंजाब अध्यक्ष श्री राम हनुमान सेवादल ( महिला इकाई), श्रीमती नीलम शर्मा श्रीमती वीरता शर्मा श्री हेमराज गोयल एवं अन्य श्री राम हनुमान सेवा दल के सभी सदस्यों सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।