हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया गया।

शिवसेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान श्री काली माता मंदिर पटियाला पंजाब में सनातन हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया गया।
    श्री काली माता मंदिर में श्री राम हनुमान सेवा दल के व्यास पीठ से धर्म प्रचारक पंडित अभिषेक पांडे जी ने विशेष रूप से सनातन हिंदू शास्त्र से धर्म प्रवचन करते हुए कहा  कि शास्त्र कहता है कि इंसान में सुंदरता की कमी हो तो वहां उसके स्वभाव से पूरी की जा सकती है लेकिन यदि अच्छे स्वभाव की कमी हो तो उस कमी को सुंदरता से पूरी नहीं किया जा सकता इसलिए सदैब अपने स्वभाव को अच्छा बनाने की कोशिश करें क्योंकि अच्छे स्वभाव से आप हर किसी का मन मोह सकते हैं और हर किसी के मन में वास कर सकते हैं कोई किसी पर आधारित नहीं होता जहां जिसका दाना पानी रहता है समय उसे वहां बुलाता है कोई किसी का दिया हुआ नहीं खाता हर व्यक्ति अपने नसीब का दाना प्राप्त करता है इसलिए जहां नसीब होता है स्वयं इंसान उस दिशा की ओर पहुंच जाता है क्योंकि उस परमात्मा ने आपके इस मृत्यु लोक में आने से पहले ही आपके भाग्य का हर क्षण हर पल लिख दिया होता है कि आपका भाग्य में क्या और कैसे और कहां क्या होगा शास्त्र कहते हैं कि भाग्य उदय होने के पीछे सिर्फ इसी जन्म का नहीं बल्कि कई जन्मों का जो पुण्य है उस पुण्य से ही भाग्य उदय होता है श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय संयोजक श्री पवन कुमार गुप्ता जी ने बताया कि अगले मंगलवार इसी स्थान पर एक भव्य समागम होने जा रहा है जो कि श्री राम हनुमान सेवा दल का 16 वार्षिक समारोह के रूप में मनाया जाएगा जिसमें देश के कोने-कोने से बड़े-बड़े संत महात्मा शंकराचार्य जी पधार रहे हैं आप सब का सौभाग्य है कि आपको इन महान विभूतियों का दर्शन प्राप्त होगा इसलिए आप 27 फरवरी को सुबह 8:00 बजे से शाम प्रभु इच्छा तक इस कार्यक्रम का आनंद प्राप्त करेंगे
इस मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा पाठ समारोह में श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से राष्ट्रीय संयोजक श्री पवन गुप्ता जी, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शिवा भारद्वाज सनातन धर्म प्रचारक एवं प्रदेश महासचिव ज्योतिष आचार्य पंडित बद्री प्रसाद शास्त्री श्री चंद शर्मा जी जिला खजांची पटियाला, श्री नीलम शर्मा जिला चेयरमैन श्री राम हनुमान सेवा दल पटियाला, श्री राजकुमार बिट्टू जिला महासचिव पटियाला, श्री मति वीरता शर्मा जिला अध्यक्ष श्री राम हनुमान सेवा दल पटियाला, एवं श्री राम हनुमान सेवा दल के अन्य सेवादार भी उपस्थित थे।

About admin

Check Also

श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया गया।

शिवसेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से हर मंगलवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *