शिवसेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान श्री काली माता मंदिर पटियाला पंजाब में सनातन हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया गया।
श्री काली माता मंदिर में श्री राम हनुमान सेवा दल के व्यास पीठ से धर्म प्राचारक भारत भूषण शर्मा जी ने बताया कि हनुमान जी का एक पुत्र था जिसका नाम मकरध्वज था और मकरध्वज की उत्पत्ति कैसे हुई लंका में हनुमान जी की पूंछ में आग लगा दी गई थी, और उन्होनें इस आग से पूरी लंका ही जला दी। इसके आगे की कहानी यह है कि लंका से लौटते वक़्त जब हनुमान जी आग बुझाने नदी में उतरे, तो गर्मी और आग की वजह से उन्हें बहुत पसीना आ रहा था। उनके पसीने की कुछ बूंदे एक मछली के मुँह में चली गई, जिसने उनके पुत्र को जन्म दिया। उसके उपरांत उस काल में अहिरावण पाताललोक में राज करता था। उसके राज्य के लोगों को मछली को काटने पर एक जीव मिला। उन्होनें उसे पाला और नाम दिया मकरध्वज। बड़ा होकर मकरध्वज बहुत ताकतवर हो गया और अहिरावण ने उसे पाताल के द्वार पर खड़े हो उसे रक्षा करने की जिम्मेदारी सौंपी।
इस अवसर पर श्री पवन कुमार गुप्ता राम हनुमान सेवा दल राष्ट्रीय संरक्षक श्री राम हनुमान सेवा दल, श्री जगदीश राईका जी पंजाब चेयरमैन, प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषआचार्य श्री बद्री प्रसाद शास्त्री श्री चंद शर्मा जिला खजांची पटियाला, श्रीमती सुमन गुप्ता पंजाब अध्यक्ष श्री राम हनुमान सेवादल ( महिला इकाई), श्रीमती नीलम शर्मा श्रीमती वीरता शर्मा श्री रमेश कंबोज श्री हेमराज गोयल एवं अन्य श्री राम हनुमान सेवा दल के सभी सदस्यों सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।