शिवसेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान श्री काली माता मंदिर पटियाला पंजाब में सनातन हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया गया।
श्री काली माता मंदिर में श्री राम हनुमान सेवा दल के व्यास पीठ से धर्म प्रचारक परम पूज्य धर्म प्रचारक महंत राकेश जी तथा उनके साथ गोगी जी ने अपनी कथा के माध्यम से बताया कि तनाव से केवल समस्याएं जन्म ले सकती है समाधान खोजना है तो मुस्कुराना ही पड़ेगा इसलिए कभी भी अपने आप को तनाव में मत रखें क्योंकि समस्या कितनी भी बड़ी हो उसे परमात्मा एक ना एक दिन अवश्य ही निवारण करता है परंतु यदि हम उसे अपने दिल और दिमाग पर बिठा देते हैं तो वह हमारे लिए बहुत भयानक बीमारी का रूप ले लेती है कहते हैं पेड़ कभी भी डाली काटने से नहीं सूखता पेड़ हमेशा जड़ काटने से सूखता है वैसे ही इंसान अपने कर्म से ही नहीं बल्कि अपनी छोटी सोच और गलत व्यवहार से हारता है संत पुरुष कहते हैं कि यदि आपके जीवन में खुशियां आए तो उसे मिठाई समझकर के चक लिया करो और उस खुशी का आनंद लेते हुए प्रभु का शुक्रगुजार करें कि हे परमात्मा आपने हमें खुशी प्रदान की और यदि कभी गम आए तो भी कभी घबराना नहीं उस दुख की घड़ी में भी दवाई समझकर के मुस्कुरा कर के उसे अपनाएं क्योंकि समय एक जैसा कभी भी नहीं रहता दुख के बाद सुख और दुख के बाद दुख का आना ठीक उसी तरह से है जैसे दिन से रात और रात से दिल का होना इसलिए हमेशा प्रभु संकीर्तन में अपना मन लगाएं और संतों की संगति और सत्संग का सदाचरण करें
इस अवसर पर श्री पवन कुमार गुप्ता राम हनुमान सेवा दल राष्ट्रीय संरक्षक श्री राम हनुमान सेवा दल, श्री जगदीश राईका जी पंजाब चेयरमैन, प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषआचार्य श्री बद्री प्रसाद शास्त्री श्री चंद शर्मा जिला खजांची पटियाला, श्रीमती सुमन गुप्ता पंजाब अध्यक्ष श्री राम हनुमान सेवादल ( महिला इकाई), श्रीमती नीलम शर्मा श्रीमती वीरता शर्मा श्री रमेश कंबोज श्री हेमराज गोयल एवं अन्य श्री राम हनुमान सेवा दल के सभी सदस्यों सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।