श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जाता है

शिव सेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से श्री सनातन धर्म प्रचार प्रसार हेतु श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी श्री हनुमान चालीसा का पाठ बड़े ही श्रद्धा भाव से व्यासपीठ पर विराजमान श्री राम हनुमान सेवा दल के धर्म प्रचारक श्रीमती कमला बजाज जी ने अपने भजनों के माध्यम से बताया कि सादगी से बड़ा कोई चरित्र चित्रण नहीं है मुस्कुराहट से बढ़कर कोई दवा नहीं है अपमान से बढ़कर कोई जहर नहीं है और दान से बड़ा कोई कर्म नहीं है हर छोटे बड़े के सम्मान और आदर से बड़ा कोई स्वाभिमान नहीं है अभिमान घमंड से बड़ा कोई अभिशाप नहीं है बेसहारा गरीब दीन हीन की विश्वास भाव से मदद और सेवा करने से बड़ा कोई तीर्थ नहीं है प्रभु से हमेशा प्रार्थना करें कि हमारे अंदर किसी भी प्रकार का कोई अहंकार ना प्रवेश कर सके क्योंकि अहंकार ही इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन है रावण के पास सब कुछ श्री राम से अधिक था परंतु अहंकार और विपरीत बुद्धि के कारण सब कुछ नष्ट हो गया इसलिए कभी अपने अंदर अहंकार का प्रवेश न आने दे।
श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से प्रत्येक मंगलवार को सनातन धर्म के विषय में असर के माध्यम से प्रश्न पूछा जाता है इस मंगलवार को ही श्रद्धालुओं ने पूछे गए प्रश्न का बहुत ही सही उत्तर दिया उन्होंने बताया कि भगवान कृष्ण के शिक्षा पूर्ण होने पर गुरु माता के आदेश पर गुरु दक्षिणा के रूप में उनके खोए हुए पुत्र को समुद्र देवता से वापस लाकर उन्हें सौंप दिया था सभी भक्तों के सही उत्तर मिलने पर श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय संयोजक श्री पवन गुप्ता जी ने सभी को मां देवी जी की चुनरी पहन कर उनका सम्मान किया। और अगले मंगलवार के लिए सभी भक्तों से सवाल पूछा की वनवास के दौरान जब माता अनसूया जी से माता सीता जी की भेंट हुई तो माता अनसूया जी ने माता सीता को ऐसी कौन सी वस्तुएं प्रदान की जो लंका में रावण द्वाराअपहरण किए जाने के समय रहने के दौरान उनके काम आई थी??
 इस अवसर पर श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय संयोजक, श्री जगदीश राईका जी पंजाब चेयरमैन, पंजाब प्रधान डॉक्टर शिव भारद्वाज प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषआचार्य श्री बद्री प्रसाद शास्त्री श्री चंद शर्मा जिला खजांची पटियाला, श्रीमती सुमन गुप्ता पंजाब अध्यक्ष श्री राम हनुमान सेवादल ( महिला इकाई), श्रीमती नीलम शर्मा श्रीमती वीरता शर्मा श्री हेमराज गोयल एवं अन्य श्री राम हनुमान सेवा दल के सभी सदस्यों सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

About admin

Check Also

श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया गया।

शिवसेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से हर मंगलवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *