शिव सेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवादल का मुख्य उद्देश्य देश के प्रत्येक सनातन हिंदू धर्म स्थल एवं मंदिर में सनातन का प्रचार हो और हमारे ग्रंथों के बारे में हमारी आने वाली पीढ़ियों को जागरूक किया जाए कि हमारे ग्रंथ हमें क्या शिक्षा देते हैं और हमें किस मार्ग पर चलकर के अपनी संस्कृति को जीवित रखना है 15 वर्षों से हर मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ एवं संकीर्तन बड़े ही भाव और श्रद्धा से किया गया और इस बार व्यासपीठ पर विराजमान प्रसिद्ध भजन गायिका धर्म प्रचारक बीना बंसल एवं धर्म प्रचारक श्री हरि प्रमोद जी ने बताया कि गलत दिशा में बढ़ रही भीड़ का हिस्सा बनने से बेहतर है आप सही दिशा में चाहे तो अकेले ही चले जाओ परंतु सही दिशा में जाओ क्योंकि हमने यह नहीं देखना कि कहां जनसंख्या ज्यादा है हमेशा यह देखना है कि सच्चाई और धर्म कहां है सत्य पर हमेशा ही विजय प्राप्ति होती है। इसलिए सच्चाई का साथ दें और हमेशा सत्य बोले।
इस अवसर पर शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री पवन कुमार जी गुप्ता जी ने बताया कि श्री हनुमान जी का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम से पिंगला आश्रम में मनाया जाएगा सभी से अनुरोध है कि शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक हनुमान चालीसा जी का पाठ बहुत ही श्रद्धा भाव से पिंगला आश्रम सनौर रोड में किया जाएगा सभी आकर के भगवान का आशीर्वाद ग्रहण करें पिंगलवाड़ा आश्रम का दौरा करते हुए सभी पदाधिकारी पंजाब चेयरमैन जगदीश रायका पंजाब प्रधान शिव भारद्वाज पंजाब प्रदेश महासचिव बद्री प्रसाद शास्त्री जिला प्रधान हेमराज गोयल, धीरज गोयल समाज सेवक मौजूद रहे।
इस अवसर पर शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री पवन कुमार गुप्ता जी, पंजाब चेयरमैन श्री जगदीश रायका, पंजाब प्रधान डॉ शिव भारद्वाज प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषाचार्य पंडित बद्री प्रसाद शास्त्री जिला प्रधान हेमराज गोयल जी श्री चंद शर्मा जी राजकुमार बिट्टू चंदन शर्मा श्री लोकेश शर्मा श्री निशांत शर्मा सुखविंदर शर्मा श्री रजत बातिश जी मनोज दुबे सुनील शर्मा श्री रमेश कंबोज जी प्रकाश महिला शाखा जिला प्रधान श्रीमती वर्षा रानी श्रीमती सीमा शर्मा श्रीमती सुमन रानी श्रीमती शीला देवी श्रीमती सुनीता रानी श्रीमती रक्षा देवी रानू देवी रजत कुमार श्री राम हनुमान सेवा दल के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
