बजरंगबली को प्रसन्न करने के बेहद आसान उपाय

प्रभू श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमानजी का जन्मोत्सव (या प्रकटोत्सव) 16 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस साल हनुमान जन्मोत्सव  पर एक खास शुभ योग बन रहा है। बजरंगबली के भक्तो का उत्साह इसलिए भी चरम पर है कि दो साल बाद हनुमान जन्मोत्सव  खुलकर मनाने का मौका मिला है। कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल फीके रहे थे। देशभर में जगह-जगह हनुमान चालीसा और सुंदरकांड के साथ ही भंडारे के आयोजन किए जा रहे हैं। हर कोई हनुमानजी महाराज को प्रसन्न करना और उनकी कृपा पाना चाहते है। वैसे हनुमानजी को प्रसन्न करना बहुत आसाना है। वे जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं। यहां पढ़िए बजरंगबली को प्रसन्न करने के कुछ बेहद आसान, लेकिन चमत्कारी उपाय

आर्थिक तंगी या विवाह में देरी की समस्या रही है। ऐसी सभी समस्याओं का समाधान केवल हनुमानजी ही कर सकते हैं। अगर आप हनुमानजी के इन 5 उपायों को आजमाएं तो संभव है। हनुमान जी आपका समर्थन अवश्य करेंगे। और आपके पास वह सब कुछ होगा जो आप पाने की ख्वाहिश रखते हैं।

पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और 7 फेरे लगाएं। इसके बाद पीपल के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।

हनुमानजी को सिंदूर और तेल चढ़ाएं। जिस प्रकार विवाहित महिलाएं अपने पति या स्वामी की लंबी उम्र की मांग में सिंदूर लगाती हैं, उसी तरह हनुमानजी भी अपने भगवान श्री राम के लिए पूरे शरीर पर सिंदूर लगाते हैं।

पीपल के 11 पत्तों पर श्रीराम का नाम लिखें, उसके बाद इन पत्तों की माला बना लें, जिस पर राम श्रीनाम लिखा हो। इस माला को किसी हनुमानजी के मंदिर में जाकर बजरंगबली को अर्पित करें। इस उपाय को ऐसे ही करते रहें। कुछ ही समय में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।

किसी भी हनुमान मंदिर में जाकर नारियल अपने साथ ले जाएं। मंदिर में नारियल को सिर पर 7 बार मारें। इसके बाद इस नारियल को हनुमानजी के सामने फोड़ें। इस उपाय से आपकी सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी।

शनिवार की रात हनुमानजी के सामने चौमुखी दीपक रखें। यह बहुत ही छोटा लेकिन चमत्कारी उपाय है। ऐसा नियमित रूप से करने से आपके परिवार की सभी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी।

About admin

Check Also

श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया गया।

शिवसेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से हर मंगलवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *