About Us

 

 

श्री राम हनुमान सेवा दल (रजि:) पटियाला पंजाब की स्थापना के पीछे एक बहुत बड़ा उद्देश्य श्री राम हनुमान सेवा दल के संस्थापक राष्ट्रीय चेयरमैन श्री पवन गुप्ता जी के मन में था कि हमारे प्राचीन ऐतिहासिक मंदिरों में श्रद्धालुओं एवं भक्तगण बड़ी भारी संख्या में श्रद्धा से मत्था टेकने आते हैं परंतु मंदिर परिसर में ऐसा कोई भी साधन नहीं है जहां पर श्रद्धालु बैठकर हिंदू धार्मिक शास्त्रों का उपदेश सुन सकें। अपनी संतानों, अपने युवा पीढ़ियों को भी साथ बिठाकर उनको भी सत्संग भक्ति कथा एवं भजन वगैरह सुना सके। जिस प्रकार के विचारों को लेकर श्री राम हनुमान सेवा दल के संस्थापक राष्ट्रीय चेयरमैन श्री पवन गुप्ता जी ने शिव सेना हिंदुस्तान के वरिष्ठ साथियों के साथ गंभीर विचार चर्चा की और यह निश्चित किया कि हम ऐसा एक संगठन धार्मिक बनाएंगे जिसका केवल और केवल उद्देश्य हमारे इतिहासक प्राचीन मंदिरों में कथा भजन प्रवचन के आयोजन होगा ताकि श्रद्धालु गण अपनी सुविधा अनुसार बैठकर सनातन हिंदू धर्म के शास्त्रों का उपदेश सुन सके और अपने जीवन में उस उपदेश के शिक्षाओं को उतार सकें।
श्री पवन गुप्ता जी ने अपने साथियों को लेकर शिव सेना हिंदुस्तान का एक धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल (रजि:) की स्थापना 12 फरवरी 2008 को की। इस दिन से श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ श्री काली माता मंदिर पटियाला पंजाब में विधि पूर्वक मां काली के चरणों में उनके पवित्र पावन परिसर में श्री हनुमान जी के मंदिर के सामने शुरू किया गया। जो निरंतर प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जाने लगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत में श्री राम हनुमान सेवा दल के गठन के बाद अनेकों समस्याएं उत्पन्न हुई। चीन में आर्थिक समस्या भी थी क्योंकि हमने यह तय किया था कि हम अन्य दलों की तरह मंदिर परिसर में दान मांगने की कोई टेबल नहीं लगाएंगे। परंतु एक ही लक्ष्य कि हमारे सनातन हिंदू धर्म के मंदिरों में क्रांतिकारी ढंग से हमारे हिंदू धर्म शास्त्रों की चर्चा अवश्य हमारे धर्म प्रेमियों में युवा पीढ़ी में जानी चाहिए। इसी उद्देश्य और लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ते रहें ।
श्री राम हनुमान सेवा दल प्रत्येक मंगलवार श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ करते हुए अपनी धार्मिक यात्रा पर अपने उद्देश्यों के पूर्ति के साथ आगे बढ़ने लगा। बहुत सारे साधु संत कथावाचक दल के साथ जुड़ने लगे।
श्री राम हनुमान सेवा दल अनेकों समस्याओं पर विजय प्राप्त करते हुए अपने सनातन हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार की सेवा करते हुए अनेकों साधु-संतों को अपने साथ जोड़ते हुए आपने लक्ष्य की ओर लगातार बढ़ने लगा। मौसम कैसा भी हो, चाहे संख्या कम हो, सर्दी का कहर हो, आंधी या तूफान हो, परंतु भगवान हनुमान जी की कृपा से हर मंगलवार श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ होने लगा। यहां तक की संसार में करोना ने अपना कहर बरपाया परंतु मंदिर खुलने के तुरंत बाद करोना के डर के बावजूद श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ प्रत्येक मंगलवार होता रहा। मंदिर कोरोना में बंद हो गए परंतु श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ प्रत्येक मंगलवार को ऑनलाइन जारी रहा। इसी बीच में स्वामी महेश वशिष्ट जी स्वामी पंकज जी, डीसीडब्ल्यू के बहुत सारे कर्मचारी नेताओं ने इस सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
आज श्री राम हनुमान सेवा दल को 14 वर्ष पूरे हो गए हैं श्री राम हनुमान सेवा दल के 14 वर्ष के कार्यकाल में बहुत सारे सेवादारों ने कार्य किया है परंतु उसमें से प्रमुख रूप से श्री जगदीश राय का वर्तमान में पंजाब चेयरमैन के रूप में सेवा दे रहे हैं पंडित शिव भारद्वाज जी को पंजाब अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है पंडित बद्री प्रसाद जी को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी है श्री हेमराज गोयल जी को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी है श्री पवन जी शर्मा प्रसिद्ध समाज सेवक और श्री राम हनुमान सेवा दल के कर्मठ सेवादार हैं। श्रीहरि प्रमोद पंडित श्री रमेश मिश्रा एवं श्री रमेश कुमार धर्म प्रचार सचिव भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।श्री राजकुमार बिट्टू को जिला सचिव की जिम्मेदारी है श्री ज्ञान चंद (श्री चंद) को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी है इसी प्रकार श्री राम हनुमान सेवा दल के महिला पदाधिकारियों मे श्रीमती वर्षा रानी जिला अध्यक्ष पटियाला श्रीमती सुनीता देवी उपाध्यक्ष एवं श्रीमती रक्षा भसीन इत्यादि महिला सेवादार अपनी सेवाएं देते हैं।
श्री राम हनुमान सेवा दल के धर्म प्रचारक के रूप में अपनी मुफ्त सेवाएं 14 वर्ष के कार्यकाल में देने वाले महत्वपूर्ण साधु संत बहुत हैं जिन्होंने अपनी सेवाएं दी और जीवन के सफर में चलते हुए हमसे विदा होते चले गए परंतु उनका योगदान समय समय अनुसार बहुत महत्वपूर्ण रहा उनके महत्वपूर्ण योगदान के कारण आज श्री राम हनुमान सेवा दल इस महत्वपूर्ण मुकाम पर पहुंचा है जिनमें से एक महत्वपूर्ण नाम श्री गिरीश चंद्र जी और उनके साथियों का है जो डीसीडब्ल्यू रेलवे इंजन के कारखाने से संबंधित हैं जिन्होंने शुरुआती दौर में श्री राम हनुमान सेवा दल का बहुत साथ दिया फिर इसके बाद स्वर्गीय पंडित महेश वशिष्ट जी (सहारनपुर वाले) का नाम रहा जिन्होंने श्री राम हनुमान सेवा दल में अपने महत्वपूर्ण सेवाएं दी। फिर इसके बाद अनेक महापुरुषों संत पंडित इस दल से जुड़े रहे उनमें स्वामी संजीव गुरु जी, स्वामी पंकज जी, स्वामी नलिना आनंद जी, अनेकों नाम जिनका हम जिक्र नहीं कर पाएंगे उनकी सेवाएं श्री राम हनुमान सेवा दल को प्राप्त होती रही हैं। हम उनका दिल से आभार प्रकट करते हैं।
वर्तमान में श्री राम हनुमान सेवा दल के धर्म प्रचारक के रूप में प्रत्येक मंगलवार को अपनी सेवाएं व्यास पीठ पर देने वाले सर्वश्री भारत भूषण शर्मा जी बहन बीना बंसल जी, बहन कमला बजाज जी बहन पूनम वर्मा जी, पंडित नरेश शर्मा जी पंडित श्री देवकीनंदन जी, श्री अश्विनी कटारिया जी, महत श्री राकेश कुमार जी, पंडित श्री नंदलाल गोगी जी, पंडित श्री मनु श्री जी, भजन गायक श्री राजीव राजा जी, श्री राजू बाबा जी, श्री गुरदीप ठाकुर जी एवं समय-समय पर आशुतोष महाराज जी के शिष्य दिव्य ज्योति जागृति संस्थान का श्री राम हनुमान सेवा दल को उनकी सेवाएं हमेशा प्राप्त होती रही हैं।
इन धर्म प्रचारकों की सेवाओं के साथ हमें संगीत साथियों की महत्वपूर्ण सेवाएं इन 14 वर्षों में बिना किसी गैर हाजरी के प्राप्त होती रही। इनके साथ के बिना यह धर्म प्रचार का यह सफर संभव नहीं था, इसमें महत्वपूर्ण नाम श्री राजकुमार नानी एवं श्री संजय शर्मा जो बहुत ही संगीत के जानकार हैं उनकी सेवाएं अभी लगातार सेवा भाव से प्राप्त हो रही हैं इस धर्म प्रचार की सेवा को साउंड सिस्टम में अच्छे ढंग से आगे बढ़ाने का कार्य श्री अरोड़ा साउंड ने लगातार 14 वर्षों से अपने जिम्मे में ले रखा है जिस कारण श्री राम हनुमान सेवा दल अपने धर्म प्रचार की सेवा को निरंतर आगे बढ़ाने में सफल हुआ है। इसके बाद पटियाला का मीडिया संस्थान है जिन्होंने हमें महत्वपूर्ण अपना सहयोग दिया है पटियाला के सभी अखबारों ने अपनी कलम का प्रत्येक मंगलवार उपयोग करते हुए सनातन हिंदू धर्म के इस प्रचार प्रसार में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए अपने लाखों पाठकों तक सनातन धर्म के महत्वपूर्ण संदेश को सुबह-सुबह उनके घर तक पहुंचाने का अपनी सेवा हमें प्रदान की है जिसके लिए हम उनके दिल से आभारी हैं। यह श्री राम हनुमान सेवा दल के महत्वपूर्ण धर्म प्रचार सेना है जिनके बलबूते भगवान श्री हनुमान जी की कृपा से लगातार सेवा करने का प्रयास किया जा रहा है। आपसे अनुरोध है कि आप भारत के किसी भी प्रांत जिला एवं स्थान में रह रहे हो, सनातन हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए श्री राम हनुमान सेवा दल के साथ जुड़ें ।अपने-अपने जिलों में नगरों में इस संगठन का निर्माण करें…. ताकि हमारे मंदिरों में सनातन धर्म शास्त्र का प्रचार प्रसार हो सके….. यही एकमात्र लक्ष्य श्री राम हनुमान सेवा करता है….