शिव सेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवादल के द्वारा 15 वर्षों से हर मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ एवं संकीर्तन बड़े ही भाव और श्रद्धा से किया गया

शिव सेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवादल के द्वारा 15 वर्षों से हर मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ एवं संकीर्तन बड़े ही भाव और श्रद्धा से किया गया और इस बार व्यासपीठ पर विराजमान श्री राम हनुमान सेवा दल के धर्म प्रचारक डॉक्टर शिवा भारद्वाज जी ने बताया कि अज्ञानी व्यक्ति गलती छिपाकर बड़ा बनना चाहता है क्योंकि वह कभी भी अपनी गलती को ठीक करने की कोशिश नहीं करता क्योंकि उसके अंदर अज्ञान रूपी अंधकार है और ठीक उसी प्रकार जो ज्ञानी व्यक्ति होगा वह अपनी गलती को बिल्कुल मिटाकर बड़ा बनना चाहता है क्योंकि उसके अंदर ज्ञान रूपी प्रकाश है इसलिए हमेशा कोशिश करें कि कोई गलती ना हो और यदि कोई गलती हो भी जाए तो उसे छुपाए ना बल्कि उसे मिटा कर अपने आप को सही बनाने की कोशिश करें।
श्री सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार हेतु चलाई गई प्रश्नावली के अभियान में पिछले सप्ताह के बताए गए सवाल का जवाब कई लोगों ने अच्छी तरह से ढूंढ करके लाया और इस श्रृंखला को आगे बढ़ते हुए अगले सप्ताह का सवाल रहेगा कि भगवान श्री कृष्ण ने पहली बार गीता किसको सुनाई और कितने समय में सुनाई थी जो भी इस प्रश्न का सही उत्तर देगा श्री राम हनुमान सेवा दल के मंच से उसे सम्मानित किया जाएगा।
श्री राम हनुमान सेवा दल से जुड़ने के लिए मेंबरशिप में शामिल होने के लिए संपर्क करने की भी अपील की गई।
, इस अवसर पर शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री पवन कुमार गुप्ता जी,  पंजाब प्रदेश चेयरमैन श्री जगदीश रायका, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष डॉ शिव भारद्वाज प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषाचार्य पंडित बद्री प्रसाद शास्त्री
 श्रीमती कांता बंसल उपाध्यक्ष हिंदुस्तान महिला सेना उत्तर भारत, श्री रविंद्र सिंगल उप प्रधान पंजाब,श्री चंद शर्मा जी राजकुमार बिट्टू डॉ राजकुमार दक्ष युवराज   इशांत शर्मा श्री रमेश कंबोज जी प्रकाश महिला शाखा जसवीर कौर नीलम रानी नीतू रानी वीरता शीला जी मुख्य सेवादार श्रीमती सुमन गुप्ता श्रीमती सुनीता गुप्ता श्रीमती सुनीता जिंदल श्रीमती शकुंतला यादव कुमारी शोभा गुप्ता कुमारी किरण गुप्ता कुमारी रेनू यादव श्रीमती सीमा शर्मा श्रीमती सुमन रानी श्रीमती शीला देवी श्रीमती सुनीता रानी श्रीमती रक्षा देवी रानू देवी रजत कुमार श्री राम हनुमान सेवा दल के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

About admin

Check Also

श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया गया।

शिवसेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से हर मंगलवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *