शिव सेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवादल के द्वारा 15 वर्षों से हर मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ एवं संकीर्तन बड़े ही भाव और श्रद्धा से किया गया और इस बार व्यासपीठ पर विराजमान श्री राम हनुमान सेवा दल के धर्म प्रचारक बहन बीना बंसल जी ने बताया कि भारत में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बहुत ही धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाता है। हिंदू धर्म में मान्यता है कि भाई कंस के अत्याचार को कारागार में रह सह रही बहन देवकी ने भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अपनी आठवीं संतान के रूप में श्रीकृष्ण को जन्म दिया था। भगवान विष्णु ने पृथ्वी को कंस के अत्याचार और आतंक से मुक्त कराने के लिए अवतार लिया था। इसी कथा के अनुसार हर साल भाद्रपद की अष्टमी को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है।पुराणों के मुताबिक, श्रीकृष्ण त्रिदेवों में से एक भगवान विष्णु के अवतार हैं। कृष्ण के आशीर्वाद और कृपा को पाने के लिए हर साल लोग इस दिन व्रत रखते हैं, मध्य रात्रि में विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं। भजन कीर्तन करते हैं और जन्मोत्सव मनाते हैं। इस दिन के लिए मंदिरों को विशेष तौर पर सजाया जाता है। कुछ स्थानों पर जन्माष्टमी पर दही-हांडी का भी उत्सव होता है।
इस अवसर पर श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन कुमार गुप्ता जी ने डीएसपी रायसिंह नगर जिला अनूपगढ़ राजस्थान से आए हुए मैडम अनु बिश्नोई परिवार समैत तथा तारकेश्वर आनंद तथा पंकज मुखीजा जी को पिस्टल शूटिंग एवं राइफल शूटिंग की गेम मैं नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल पर खेल कर पंजाब और भारत के नाम को चमकाने के उपलक्ष में माता की चुनरी पहना करके श्री राम हनुमान सेवा दल से सम्मानित किया
, इस अवसर पर शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री पवन कुमार गुप्ता जी, पंजाब प्रदेश चेयरमैन श्री जगदीश रायका, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष डॉ शिव भारद्वाज प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषाचार्य पंडित बद्री प्रसाद शास्त्री
श्री राजेंदर आनंद सीनियर उपाध्यक्ष पंजाब प्रदेश रिटायर्ड डीएसपी पंजाब पुलिस, उत्तर भारत प्रमुख महिला विंग श्रीमती स्वराज घुम्मन, श्रीमती कांता बंसल उपाध्यक्ष हिंदुस्तान महिला सेना उत्तर भारत, एडवोकेट , जिला प्रधान हेमराज गोयल जी श्री चंद शर्मा जी राजकुमार बिट्टू डॉ राजकुमार दक्ष युवराज इशांत शर्मा श्री रमेश कंबोज जी प्रकाश महिला शाखा जसवीर कौर नीलम रानी नीतू रानी वीरता शीला जी मुख्य सेवादार श्रीमती सुमन गुप्ता श्रीमती सुनीता गुप्ता श्रीमती सुनीता जिंदल श्रीमती शकुंतला यादव कुमारी शोभा गुप्ता कुमारी किरण गुप्ता कुमारी रेनू यादव श्रीमती सीमा शर्मा श्रीमती सुमन रानी श्रीमती शीला देवी श्रीमती सुनीता रानी श्रीमती रक्षा देवी रानू देवी रजत कुमार श्री राम हनुमान सेवा दल के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।