पटियाला, 28 फरवरी ( )रू शिव सेना हिन्दूस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल का 16वां वार्षिक कार्यक्रम पटियाला के श्री काली माता मन्दिर से प्रागंण में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। हर वर्ष की तरह भी देश के विभिन्न राज्यों से संत महात्मा पहुंचे वहीं इस बार बद्रीनाथ स्थित ज्योतिष पीठ के श्ंाकराचार्य वासुदेवानंद महाराज सरस्वती, डासना से जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिम्हानंद जी महाराज तथा वृदांवन के आनंद धाम से स्वामी रितेश्वर महाराज ने इस बार पहुंच कर भक्तों को अपने आशीर वचन दिए।
श्ंाकराचार्य वासुदेवानंद महाराज सरस्वती ने सनातनीयों के उमड़े जन सैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दू धर्म नहीं है, सिंधू नदी के तट पर रहने के कारण तुम हिन्दू कहलाने लगे वास्तव में तो तुम सब सनातनी हो, परन्तु आज सनातनी अपने धर्म से विमुख हो रहा है जिस कारण उसके जीवन में कलह, अशांति, शरीर में विकृतियां पैदा हो रही हैं।
श्ंाकराचार्य ने कड़े शब्दों में कहा कि जब मुसलमान को मूंछ कटवाने में संकोच नहीं, सिक्ख को पगड़ी, कृपाण धारण करने में संकोच नही ंतो सनातनी को चोटी धारण करने में संकोच क्यों होता है। उन्होनें कहा कि हर सनातनी को हर चोटी तथा जनेऊ तो धारण करना ही चाहिए परंतु हालत तो यह हो गई है कि ब्राहम्ण भी चोटी जनेऊ करने से कतराता है धर्म से विमुख होने के कारण आज उनके बच्चे भी उनके कहे से बाहर हो रहे हैं।
वृदांवन के आनंद धाम से लंबी लंबी जटाएं तथा हाथ मंे धर्म दंड धारण किए स्वामी रितेश्वर महाराज ने कहा कि 3 दशकों से हिन्दुओं में अलख जगा रहे पवन गुप्ता बधाई के पात्र हैं। आज ऐसे नेताओं की समाज को आवश्यकता है जो सनातनीयों का रुख धर्म की और मोड़ सकें।
उन्होने कहा कि अंग्रेजी की शिक्षा पद्धति मैकाले की है हमारी नहीं है। आवश्यक्ता है कि हम अपने बच्चों को रोज एक चैपाई, एक श्लोक पढ़ाएं ताकि आपका धर्म जिन्दा रह सके। सनातन में 16 संस्कार बताए गए परंतु आज आप को सिर्फ एक संस्कार मालूम है वो भी वह जो आपको मजबूरी में करना पड़ता है, अन्तिम संस्कार, अन्यथा अन्य 15 संस्कार तो सनातनी भूल चूका है।
डासना से जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिम्हानंद जी महाराज ने कहा कि मां काली की अवधारण यदि हिन्दूओं ने समझी होती तो हमारी यह हालत न होती, जब सारे देवता राक्षसोें से हार गए तो यह तय किया गया कि अब राक्षसों को मारने का दायित्व मां को सौंपा जाए, जब मां अष्टभुजा भवानी राक्षसों को मारने लगी तो एक दैत्य रक्तबीज आ गया। मां जितना उसे मारती, उसका रक्त गिरता उतने रक्तबीज उत्पन्न हो जाते। मां काली सदैव भक्तों की रक्षा करती हैं।
यति नरसिम्हानंद जी महाराज ने कहा कि हमारा धर्म हमें सिखाता है कि हम अपने परिवार की रक्षा करें।
हमारे देवताओं भगवान राम की पत्नी सीता पर विपदा आई तो उन्होनंे कुछ भी करके उनकी रावण से रक्षा की। महादेव की सती ने जब हवन कुंड में अपना शरीर भस्म कर दिया तो उन्होनंे राजा दक्ष को समाप्त किया। देवताओं ने सिखाया कि यदि परिवार पर विपदा आ जाए तो कुछ भी करके परिवार की रक्षा करें। यति नरसिम्हानंद जी महाराज ने हिन्दूओं का आवहान करते हुए कहा कि हमें अपने धर्म की आगे बढ़ कर रक्षा करनी ही होगी।
इस कार्यक्रम में पटियाला की लोकसभा सदस्य पूर्व राज्य विदेश मंत्री परनीत कौर, सनौर के विधायक हरमीत सिंह पठान माजरा, जूना अखाड़े से शंकरानंद गिरि, शिव शक्ति लंगर चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन एवं रोटरी क्लब के पूर्व गवर्नर स्वतंत्र राज पासी, हिन्दू सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजेश केहर, शिव सेना पंजाब के अध्यक्ष विजय कपूर, अकाली दल के वरिष्ठ नेता इन्द्रमोहन सिंह बजाज, अकाली नेता सुरजीत सिंह अबलोवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिन्द्र कोहली समेत विभिन्न राजनेता तथा समाज सेवकों ने कार्यक्रम में पहुंच कर संतों का आर्शीवाद लिया।
वहीं पवन कुमार गुप्ता ने शिव सेना हिन्दूस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से कार्यक्रम में पहुंचे हजारों भक्त, शंकराचार्य, विभिन्न अखाड़ों के महात्मा, महा मंडलेश्वर तथा अन्य संतों का हृदय से धन्यवाद किया तथा कहा कि वे मंच पर शंकराचार्य, विभिन्न अखाड़ों के महात्मा, महा मंडलेश्वर को देख कर आहलादित हैं। वहीं इस अवसर भक्तों के लिए देसी घी का विभिन्न प्रकार का तैयार लंगर आए भक्तों ने प्राप्त किया।
श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से विशेष रूप से जगदीश रायका, श्रीमती सुमन गुप्ता श्री हेमराज गोयल श्री पवनजीत शर्मा, चंद शर्मा, बद्री प्रसाद, राजकुमार बिट्टू, नीलम शर्मा, रीता गोयल, वीरता शर्मा एवं अन्य सभी सेवादार उपस्थित रहे।
इसी तरह शिव सेना हिन्दूस्तान की ओर से विशेष रूप से कृष्ण शर्मा राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी पंजाब एवं राजस्थान, स्वराज घुम्मन भाटिया, कांता बांसल, हर्ष बजाज, क्षमाकांत पांडे, रविन्द्र सिंगला, कृष्ण कुमार गाबा, पकंज गौड़ अधिवक्ता, अमनदीप गर्ग अधिवक्ता, राजिन्द्र पाल आनंद, हेम राज गोयल, अमरजीत बंटी, रितेश रिंकू, संजीव देम कार्यकारी पंजाब अध्यक्ष मनदीप शर्मा पंजाब अध्यक्ष महिला सेना पंडित राजेश केसरी राज्य अध्यक्ष जम्मू कश्मीर गणेश चैधरी जम्मू अरविंद गौतम पंजाब अध्यक्ष युवा सेना नरेंद्र भारद्वाज राष्ट्रीय चेयरमैन मजदूर सेना अजय चैहान राज्य अध्यक्ष चंडीगढ़ राजकुमार महासचिव चंडीगढ़ मनी शेरा राम बचन उपाध्यक्ष पंजाब ललित शर्मा महासचिव पंजाब चंद्र देव चैहान उतरी भारत अध्यक्ष मजदूर सेना राम चंद्र मजदूर सेना अजीत सिंह जिलाध्यक्ष मजदूर सेना श्रवण कुमार लुधियाना अजीत सिंह चैहान चंडीगढ़ हाजिर रहे।