श्री राम हनुमान सेवा दल माता कौशल्या जी के मंदिर में भगवान श्री राम लला जी के आने का महोत्सव मनाएगा

देश भर में चल रही श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारीयो के शुभ अवसर पर श्री राम हनुमान सेवा दल करेगा भव्य समागम श्री माता कौशल्या जी के प्राचीन मंदिर घडाम में प्रभु श्री राम जी के ननिहाल में जहां एक तरफ अयोध्या में मनाया जा रहा होगा भव्य स्थापना दिवस वही श्री राम हनुमान सेवा दल माता कौशल्या जी के मंदिर में भगवान श्री राम लला जी के आने का महोत्सव मनाएगा। श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय संयोजक  श्री पवन कुमार गुप्ता जी के दिशा निर्देश अनुसार आज श्री राम हनुमान सेवा दल के प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सेवादार माता कौशल्या मंदिर जी का जायजा लेते हुए एवं प्रोग्राम की रूपरेखा को बनाने के लिए माता के घड़ाम स्थित मंदिर में पहुंचे। जहां पर की टेंट की व्यवस्था एवं आने वाले भक्तों के लिए किस प्रकार से व्यवस्था रहेगी। सारी व्यवस्था पर विशेष रूपरेखा बनाई गई। श्री राम हनुमान सेवा दल 22 जनवरी2024 को श्री राम लला जी के आने के उपलक्ष में प्रभु जी का संकीर्तन बड़े ही भव्य रूप से मनाया जाएगा किया जाएगा और श्री राम हनुमान सेवा दल सभी जिला पटियाला सनातन धर्म प्रेमियों को एवम नगर वासियों को   को निमंत्रण देता है कि आप अधिक से अधिक जनसंख्या में पहुंचे ताकि हम सरकार को जागरुक कर सके कि हमारे पौराणिक मंदिरों की जो दुर्दशा हो रही है उस माता कौशल्या जी के प्राचीन मंदिर की जर्जर अवस्था को देखने के लिए सरकार की आंखें खुल जाए। श्री राम हनुमान सेवा दल का यह प्रयास रहेगा कि जिस प्रकार राम भूमि में श्री राम जी के मंदिर की स्थापना हुई ठीक उसी प्रकार से पंजाब प्रदेश के घड़ाम गांव में उनकी माता जी का एक सुंदर मंदिर निर्माण हो सके क्योंकि कभी ना कभी तो श्री राम लला जी अपने छोटे-छोटे पांव को लेकर के अपनी ननिहाल में आए होंगे कुछ तो उसे भूमि पर पुण्य प्राप्त होगा जहां हमारे श्री राम लला जी आए थे इसलिए आप लोगों से विनम्र निवेदन है की अधिक से अधिक जनसमूह के साथ पहुंचने की कृपा करें। ताकि भगवान श्री राम जी के जन्म भूमि अयोध्या में 500 साल के संघर्ष के बाद भव्य मंदिर में विराजने की खुशी मनाई जा सके। इस अवसर पर पंजाब प्रदेश चेयरमैन जगदीश रायका जी एवं पंजाब प्रदेश अध्यक्ष डॉ शिव भारद्वाज, प्रदेश महासचिव एवं सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिष आचार्य पंडित बद्री प्रसाद शास्त्री पप्पू गुड्डू एवं अन्य सेवादार मौजूद रहे।

About admin

Check Also

श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया गया।

शिवसेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से हर मंगलवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *