शिव सेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवादल का मुख्य उद्देश्य देश के प्रत्येक सनातन हिंदू धर्म स्थल एवं मंदिर में सनातन हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार हो और हमारे शास्त्रों के बारे में आने वाली पीढ़ियों को जागरूक किया जाए कि हमारे शास्त्र हमें क्या शिक्षा देते हैं और हमें किस मार्ग पर चलकर के अपनी संस्कृति को जीवित रखना है। 15 वर्षों से हर मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ एवं संकीर्तन बड़े ही भाव और श्रद्धा से किया गया और इस बार व्यासपीठ पर विराजमान श्री राम हनुमान सेवा दल के धर्म प्रचारक पंडित नरेश शर्मा जी ने कहा कि आपकी कला आपको उन्नति के शिखर तक ले जाएगी परंतु आपका व्यवहार यह निर्णय करेगा कि आप उस शिखर पर कितने दिन तक टिक पाओगे ।इसलिए अपना व्यवहार हमेशा सरल बनाएं और लोगों के मन में आपके प्रति एक ऐसा एहसास हो कि आप एक सच्चे और अच्छे इंसान हो। इसलिए आप उसे मंजिल पर उचित समय तक ही नहीं बल्कि अपने पूर्ण समय तक टिक पाओगे। ज्योतिष आचार्य पंडित बद्री प्रसाद शास्त्री जी ने बताया कि दुश्मन इतनी आसानी से कहां मिलते हैं बहुत लोगों का भला करना पड़ता है जो अच्छा करता है उसी के पीछे लोग दुश्मनी बढ़ाते हैं क्योंकि आज के समय में कोई किसी के प्रति अच्छा करने के लिए आगे नहीं आता है तो लोग उसकी बुराइयां करना शुरू कर देते हैं नफरत कामना भी इस दुनिया में आसान नहीं है आंखों में खटकने के लिए कुछ खूबियां होनी चाहिए जब आपके अंदर वह खूबियां होंगी तभी लोग आपके पीठ पीछे निंदा करेंगे परंतु उनका नजर अंदाज करके लोग भलाई का कार्य करते रहे तो प्रभु श्री हनुमान जी की कृपा आप पर सदा बरसती रहेगी।
इस अवसर पर श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन कुमार गुप्ता एवं श्री राम हनुमान सेवा दल के पद अधिकारियों ने श्री काली माता मंदिर में बेअदबी करने वाले दुष्ट को काबू करने वाले कर्मचारी सुरक्षा इंचार्ज श्री जय सियाराम जी तथा बहन जागृति जी को माता की चुन्नी और प्रभु श्री हनुमान जी का चित्र देखकर उनके इस सहसनीय कार्य को देखते हुए एवं उनके मनोबल को बढ़ाते हुए सम्मानित किया।
इस अवसर पर शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री पवन कुमार गुप्ता जी, पंजाब प्रमुख श्री शिव भारद्वाज , प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषाचार्य पंडित बद्री प्रसाद शास्त्री श्री चंद शर्मा जी राजकुमार बिट्टू श्री रमेश कंबोज जी महिला शाखा श्रीमती नीलम शर्मा श्रीमती सीमा शर्मा श्रीमती सुमन रानी श्रीमती शीला देवी श्रीमती सुनीता रानी श्रीमती रक्षा देवी रानू देवी श्री राम हनुमान सेवा दल के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।