शिवसेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान श्री काली माता मंदिर पटियाला पंजाब में सनातन हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया गया।
श्री काली माता मंदिर में श्री राम हनुमान सेवा दल के व्यास पीठ से धर्म प्रचारक परम पूज्य पंडित आशीष भट्ट जी ने कल अपनी कथा के माध्यम से बताया की जीव मात्र का परम लक्छ प्रभु श्री राम जी का भजन करना है मनुष्य शरीर मात्र प्रभु भजन के लिए मिला है इस लिए अपने सभी कार्यो को करते हुए भी हमे श्री राम जी का भजन जरूर करना चाहिए पूज्य पंडित जी ने बताया की असल मे हम सभी जीवो का पूर्ण परमात्मा श्री राम जी से एक वादा है की हम प्रभु श्री राम जी का भजन करेगे परंतु दुनिया की मोह माया मे पड़ कर हम सभी जीव अपने उस वादे को भूले बिसरे बैठे है पंडित जी ने बताया की हरि नाम के सत्संग के माध्यम से ही हमे अपने उस वादे का ज्ञान होता है जो हम सब जीवो ने पूर्ण परमात्मा से किया था पूज्य पंडित जी ने बताया की प्रभु श्रीराम जी को सबसे अधिक प्रिय अपने भक्त है भक्तो मे भी प्रभु श्रीराम जी को इतना प्रिय ज्ञानी भक्त नही लगता जितना की प्रेमी भक्त प्रिय लगता है इस लिए जीव का मात्र श्री राम जी के चरणो से प्रेम होना चाहिए तथा भगवान् को निर्मल तथा निमर्ता स्वभाव वाला भक्त बहुत अधिक प्रिय है जिस भक्त मे बिलकुल अकड़ न हो की झुकते तो वही है की जिनमे जान होती है अकड़ तो खास मुर्दे की पहचान होती है पूज्य पंडित जी ने बताया की उतम भक्त वही है जो भगवान् श्री राम जी के दर्शन सभी जीव मात्र मे करे वही उतम भक्त है
इस अवसर पर श्री पवन कुमार गुप्ता राम हनुमान सेवा दल राष्ट्रीय संरक्षक श्री राम हनुमान सेवा दल, श्री जगदीश राईका जी पंजाब चेयरमैन, प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषआचार्य श्री बद्री प्रसाद शास्त्री श्री चंद शर्मा जिला खजांची पटियाला, श्रीमती सुमन गुप्ता पंजाब अध्यक्ष श्री राम हनुमान सेवादल ( महिला इकाई), श्रीमती नीलम शर्मा श्रीमती वीरता शर्मा श्री रमेश कंबोज श्री हेमराज गोयल एवं अन्य श्री राम हनुमान सेवा दल के सभी सदस्यों सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।