Chaitra Navratri 2024 Day 1 Maa Brahmacharini Puja: नवरात्रि के दूसरे दिन की अधिष्ठात्री देवी हैं मां ब्रह्मचारिणी देवी का स्वरूप अति रमणीय और भव्य है. देवी के नाम में ’ब्रह्म’ का अर्थ है तप. यानी तप करने वाली देवी. नारद जी के कहने पर इन्होंने कई हज़ार वर्षो तक भगवान शिव के लिए तपस्या की थी. तपोमय आचरण करने के फलस्वरूप इनका नाम ’ब्रह्मचारिणी’ हो गया.
माता के एक हाथ में कमण्डल और एक हाथ में जप करने के लिए माला है. माता का यह तपोमय रूप सबको अनेक फल देने वाला है. इनकी उपासना से व्यक्ति के जीवन में सद्गुणों की वृद्धि है. वह मां के आशीर्वाद से कर्तव्य पथ से कभी नहीं हटता. वह प्रत्येक काम में सफलता प्राप्त करता है. इस दिन तपस्वी का मन स्वाधिष्ठान में स्थित रहता है.